दीप मिलन समारोह का आयोजन, जैन श्री संघ सज्जनमील क्षेत्र
अलीराजपुर : जैन श्री संघ रतलाम श्री सज्जन मिल क्षेत्र के तत्वाधान में दीप मिलन समारोह का आयोजन किया गया।वरिष्ठ जानो द्वारा दीप प्रज्वलन कर व् मंगलाचरण किया। रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई एवं समाज जानो ने सामूहिक सहभागिता की। प्राप्त जानकारी अनुसार कई सांस्कृतिक गति विधियों का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री अमित कोठारी ने किया।
रिपोर्टर : विजय जैन
No Previous Comments found.