श्री सुविधिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर पर ध्वजारोहण एवं विधि कारक द्वारा पूजन
आजाद नगर : आज श्री सुविधिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर पर वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव किया गया, ध्वजारोहण एवं स्वामीवत्सल के लाभार्थी परिवार श्री वीरेंद्रकुमार ,भूपेंद्र कुमार (इंदौर) राजेशकुमार नानालाल जैन सालेचावोहरा परिवार के निवास से मंदिर जी तक चल समारोह शोभा यात्रा के रूप में पहुंचे एवं विधि कारक( श्री अनिल जी हरण लिमडी गुजरात) सत्तर भेदी/स्नत्रा पूजा पूजन , ध्वजारोहण एवं महाआरती पश्चात स्वामीवात्सल्य किया गया ।जैन श्री संघ भाबरा के सभी जन ध्वजारोहण महोत्सव के एवं विधान के साक्षी बने। ज्ञात रहे इसी परिवार की मुमुक्षु बहन Drx कु.परिधि का आगामी माह में दीक्षा महोत्सव होना है, चंद्रशेखर आजाद नगर की धर्म धरा पर कुमारी परिधि जैन भगवती दीक्षाअंगीकार करेगी। जगह-जगह,दाहोद,देवास,कुशलगढ़,लिमडी,सूरत ,भाबरा नगरों में श्री संघ,सभी समाजों द्वारा दीक्षार्थी मुमुक्षु बहन का लगातार बहुमान का आयोजन भी किया जा रहा है। आगामी दिनों में आजाद नगर इस भगवती जैन दीक्षा का साक्षी बनेगा।
रिपोर्टर : विजय जैन
No Previous Comments found.