संगठन पर्व की जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न, जिला निर्वाचन अधिकारी हुए शामिल

अलीराजपुर : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा संगठन महापर्व की जिला स्तरीय कार्यशाला आज भाजपा जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमे कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह जी चौहान, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बहादुर जी मुकाती, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संतोष जी परवाल, जिला प्रभारी श्री शैलेश जी दुबे सहित जिले के कई पदाधिकारियों सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष और महामंत्रियों को संगठन की आगामी दिनों में होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया।

कार्यक्रम के दौरान केबिनेट मंत्री श्री चौहान, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुकाती और सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री संतोष जी थेपड़ीया ने उद्बोधन देते हुए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया। उद्बोधन पश्चात बूथ समितियों सहित सक्रिय सदस्यो की संख्या ओर मंडलों की गतिविधियों की समीक्षा की।कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष श्री रिंकेश तवर ने किया वही आभार जिला महामंत्री नरिन मोरी ने व्यक्त किया। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी जी खरत, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, जिला महामंत्री मांगीलाल जी चौहान, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भावना नागर, सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी एवं अपेक्षित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : विजय जैन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.