भाजपा संगठन जिला निर्वाचन प्रभारी श्री सत्येंद्र जी भूषण ने च. शे. आजाद को नमन किया...
आलीराजपुर : भारतीय जनता पार्टी में निर्वाचन संगठन के प्रक्रिया में जिले के दौरे पर पधारे संगठन जिला निर्वाचन प्रभारी श्री सत्येंद्र जीभूषण (पूर्व मंत्री दर्जा)ने आज अलीराजपुर से चंद्रशेखर आजाद नगर में आजाद स्मृति मंदिर पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद कुटिया पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन किया, श्री सत्येंद्र जी भूषण के साथ, पूर्व विधायक माधोसिंह जी डावर,पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष नारायण लाल अरोड़ा,महामंत्री हुजैफा असद, मनीष शुक्ला,पार्षद नरेंद्र परमार,सुरेश माहेश्वरी,धर्मेंद्र जायसवाल,सुंदरलाल जी कुमावत आदि भाजपा नेता भी उपस्थित रहे व चर्चारत रहे।
रिपोर्टर : विजय जैन
No Previous Comments found.