मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव प्रणामी धर्म महोत्सव में हेलीकॉप्टर से 3.30बजे सभा को संबोधित करने पहुंचे....

अलीराजपुर : अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर तहसील के ग्राम रिंगोल में विशाल धर्म सभा का आयोजन आदिवासी पटलिया समाज द्वारा चल रहा है जिसमें आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दोपहर 3:30 बजे हेलीपैड पहुंचे वहां से भाजपा नेताओं द्वारा स्वागत उपरांत ग्राम रिंगाल के  लाडी वेरिया फलिये में चल रहे *श्री कृष्ण प्रणामी धर्म महोत्सव में सभा स्थल पहुंचे ।, 9 दिसंबर से चल रहे कार्यक्रम में श्रीमद् भागवत कथा एवं ब्रह्म ज्ञान महायज्ञ का रसपान सुंदर साथ भक्त  धर्म लाभ ले रहे हैं, पूज्य महाराज श्री रश्मिकांत एन. भट्ट के मार्गदर्शन में समाज द्वारा धर्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम स्थल पर मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आशीर्वचन एवं भागवत कथा संत समागम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, जोबट विधायक सेना पटेल, पूर्वसांसद गुमान सिंह डामोर, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, भाजपा नेता विशाल रावत, झाबुआ जिला अध्यक्ष भानु भूरिया,जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर, नारायण लाल अरोड़ा,राकेश अग्रवाल,मोंटी डावर, भूपेंद्र डावर,हुजैफा असद ,विजय जैन, नरेन्द्र परमार,त्रिलोकीनाथ,सरपंच महेश भूरिया,आदि की उपस्थिति रही, क्षेत्र के सभी पंच ,सरपंच भाजपा ,नेता पदाधिकारी एवं समाज जनों ने धर्म लाभ लिया। सुरक्षा व्यवस्था पुलिस ,प्रशासन की चाक चौबंद रही है,SDM श्री यादव, श्री जैन,जितेंद्र तोमर स्थल पर रहे। एक घंटा कार्यक्रम में देने के पश्चात मुख्यमंत्री रिंगाल से हेलीकॉप्टर द्वारा उमराली में उद्गम सिंचाई योजना(1700cr. )भूमि पूजन कार्यक्रम हेतु रवाना हुए।

रिपोर्टर : विजय जैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.