कैबिनेट मंत्री एवं सांसद ने आवेदक को सौंपा श्रवण यंत्र
अलीराजपुर : केबिनेट मंत्री श्रीमान नागर सिंह जी चौहान एवं सांसद श्रीमती अनिता जी चौहान द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य सुविधाओं की चिंता कर हुए रतलाम झाबुआ अलीराजपुर जिले के आमजन सहायतार्थ संचालित
"मंत्री सांसद स्वास्थ्य हेल्पलाइन" पर जोबट के सिद्धगाव के श्रवण बाधित एक युवक द्वारा संपर्क करते हुए हेल्पलाइन के प्रभारी श्री गोविंदा गुप्ता को बताया कि उसे श्रवण संबंधित 75% दिव्यागता होकर उसे श्रवण यंत्र की आवश्यकता है ।
जिसपर आज संबंधित हितग्राही को कैबिनेट मंत्री माननीय श्री नागर सिंह जी चौहान, सांसद श्रीमती अनिता जी चौहान ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संतोष जी (मकू) परवाल, जिला कलेक्टर श्री अभय जी बेडेकर एवं हेल्पलाइन के प्रभारी श्री गुप्ता की उपस्थिति में सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से श्रवण यंत्र प्रदान किया।
आपको बता दे मंत्री सांसद स्वास्थ्य हेल्पलाइन का नंबर 8889766687 है, जिसपर आमजन स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी भी ले सकता है एवं उपचार में समस्या आने पर सहायता भी प्राप्त कर सकता है।
पूर्व कलेक्टर ने बताया- जनहितैषी सेवा
सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में पधारे जिले के पूर्व कलेक्टर श्री शेखर वर्मा ने भी आज "मंत्री सांसद स्वास्थ्य हेल्पलाइन" की सराहना करते हुए प्रदेश में पहली और सराहनीय पहल बताते हुए कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह जी चौहान और हेल्पलाइन का प्रभारी श्री गोविंदा गुप्ता को आमजन के स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी जनहितैषी सेवा के लिए साधुवाद देते हुए बधाई दी। आईएएस श्री वर्मा ने कहा कि मंत्री सांसद स्वास्थ्य हेल्पलाइन के चर्चे भोपाल तक है कि यह हेल्पलाइन ग्राउंड जीरो पर आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं में सहायता उपलब्ध करवाने में कार्यरत है।
रिपोर्टर : विजय जैन
No Previous Comments found.