गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक

अलीराजपुर - गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 समारोह को परम्परागत...रूप से एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्‍यक्षता में तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्टर कक्ष में किया गया। इस दौरान कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने  समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी को पृथक से पत्र जारी कर अपने अपने दायित्व की जानकारी दी गई है,सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्ण ढंग से करें।बैठक में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण हेतु उपयोग किया जा रहा ध्वज की सुचिता का ध्यान रखा जाए। राष्ट्रीय ध्वज ध्वजारोहण के आवश्यक निर्देश के पालन के तहत फहराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस पर समस्त शासकीय भवनों पर विद्युत सज्जा की जाए । उन्होंने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को मनाए जाने हेतु आवश्यक तैयारियों को लेकर संबंधित विभाग प्रमुख को दायित्व सौंपे। मुख्य समारोह खेल परिसर अलीराजपुर  में आयोजित किया जाएगा । समारोह स्थल की व्यवस्था, तैयारियों और प्रबंधों को लेकर संबंधित विभाग अधिकारियों के दायित्व सौंपे । जिलेभर में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाए। जिला स्तरीय समारोह स्थल की तैयारियों, परेड, विभिन्न विभागों की झांकियों सहित अन्य व्यवस्थाओं और प्रबंधों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के निर्देश दिए। उक्त नामों की सूची 18 जनवरी 2025 तक पूर्ण कर मुख्यालय को अनिवार्य रूप से अवगत कराएं व पुरस्कृत करने बिन्दुओं सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अर्थ जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तपीस पांडे,डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल,सुश्री निधि मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्टर - विजय जैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.