मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
![](news-pic/2025/January/03-January-2025/b-alirajpur-030125140627.jpeg)
अलीराजपुर : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में इंदौर संभाग के विकास कार्यों व योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से आयोजित की गई । इस बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान इंदौर संभागीय कार्यालय एवं अलीराजपुर वीसी कक्ष से सांसद श्रीमती अनिता नागरसिह चौहान , कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास सहित संबंधित जिला अधिकारी जुड़े । इस बैठक में पिछले 1 वर्ष में मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव स्तर पर हुई कुल 6 संभागीय समीक्षा बैठकों के दौरान दिए गए निर्देशो के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा हुई । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऊर्जा , उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन , जनजातीय कार्य , पंचायत एवं ग्रामीण विकास , वन , जल संसाधन , लोक सेवा यांत्रिकी ,महिला एवं बाल विकास एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की ।
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने अलीराजपुर की 60 से अधिक एकल नल जल योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है हर घर तक जल पहुंचा पाइप लाइन बिछाने के पश्चात सड़क का रेस्टोरेशन किया जाए एवं ग्राम पंचायतों को एकल नल जल योजना के क्रियान्वयन के लिए पर्याप्त तकनीकी प्रशिक्षण एवं अनुदान प्राप्त हो सके इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है उन्होंने मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन को निर्देशित किया कि 20 जनवरी 2025 तक जल जीवन मिशन की समीक्षा पूर्ण कर एक कार्यात्मक योजना तैयार कर क्रियान्वयन किया जाए।
मातृ वंदना योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि शेष हितग्राहियों का भी नवीन पीएमएमवीवाय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाना सुनिश्चित करें ताकि संबंधित हितग्राहियों को भुगतान किया जा सके । जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा के दौरान संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने बताया कि निर्देशों के परिपालन में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लंबित भुगतान का कार्य 98 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है और शेष भुगतान प्रगतिरत है ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सभी कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि विधानसभा वार जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से विजन 2047 तैयार किया जाए । इस दस्तावेज को बनाने के दौरान विस्तृत परिचर्चा एवं जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि जन आकांक्षाओं को परिलक्षित करता हुआ एक दस्तावेज प्रदेश स्तर पर तैयार किया जा सके । उन्होंने विशेष रूप से शीत ऋतु के समय रेन बसेरो का निरीक्ष्ाण कर आवश्यक सुविधाएं लोगो तक पहुचाने के निर्देश दिए । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि लगातार रैन बसेरों का निरीक्षण कर इस संबंध में कार्य किया जा रहा है और आगे भी इस तरह के प्रयास किए जाते रहेंगे ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हर क्षेत्र की आवश्यकता भिन्न होती है , उसके अनुसार स्थानीय स्तर पर नवाचार कर उन आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए सतत कार्य किया जाए । जन कल्याण अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम एवं फलिये तक पहुंचकर आप की सरकार आपके द्वार की मंशा से नागरिकों से आवेदन प्राप्त कर उनकी शिकायतों का निराकरण किया जाए । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह , प्रभारी अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल , डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल , जनप्रतिनिधि मकू परवाल समेत अन्य जिला अधिकारी उपस्थित।
रिपोर्टर : विजय जैन
No Previous Comments found.