भागवत कथा के समापन पर रक्तदान शिविर, 19 यूनिट रक्त संग्रह
आम्बुआ : आम्बुआ के मां पार्वती ग्रुप अगाल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन के अवसर पर परिवार द्वारा रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया इस दौरान 19 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। विगत 25 दिसम्बर से अगाल परिवार द्वारा उन्हेल के सुप्रसिद्ध कथा वाचक एवं गो लोक धाम के संस्थापक पंडित शिवगुरु जी शर्मा के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया था। जिसमें आम्बुआ, अलीराजपुर, नानपुर, खट्टाली, झाबुआ राणापुर बड़वानी, बाग टांडा गुजरात के दाहोद, रणधीपुर, वडोदरा, सहित कई जगहों के माहेश्वरी समाजजनों सहित कई समाजों के धर्मप्रेमी महानुभावों ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया।
रिपोर्टर : विजय जैन
No Previous Comments found.