CM यादव ने आजाद बलिदान दिवस पर 3 करोड़ राशि स्वीकृत कर नमन संदेश दिया x पर

अलीराजपुर : मध्य प्रदेश जिला अलीराजपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा)में जन्मे मां भारती के लाल अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का 27 फरवरी को94 वा बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में अनेक संगठनों,पत्रकारों एवं पार्टियों के नेताओं ने आजाद स्मृति मंदिर पहुंच श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिले की प्रभारी मंत्री श्री मति संपत्तिया उईके ने चंद्रशेखर आजाद स्मृति मंदिर पहुंच श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा आजाद ग्राउंड में विशाल जन समूह को संबोधित किया अमर बलिदानी आजाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए,( पूर्व विधायक माधवसिंह डावर एवं नपा अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष नारायणलाल अरोड़ा द्वारा नगर के मध्य में स्थित दो बड़े पहाड़ों पर चंद्रशेखर आजाद की आदम कद प्रतिमा तथा पूर्ण परिक्षेत्र में उद्यान लगाने हेतु मांग प्रस्ताव रखा गया था) प्रभारी मंत्री ने आजाद उद्यान की स्वीकृति CM से करवाने का संदेश दिया। मंच पर बैठे कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बड़ेकर ने भी नोटिस किया। डॉ मोहन यादव के सोशल मीडिया अकाउंट्स शाम 7:07 पर माननीय मुख्यमंत्री के संदेश के साथ 3 करोड़ राशि स्वीकृत का उल्लेख किया। तत्परता से स्वीकृत होने से जन मानस खुशी देखी गई।
कार्यक्रम में ग्रामीण, पंच, सरपंच एवं जनजाति वर्ग से ढोल मंदळ के साथ रैली निकाली गई, जिसमें एक खुले वाहन पर कैबिनेट मंत्री नगर सिंह चौहान, रतलाम सांसद अनीता जी चौहान, पूर्व विधायक माधवसिंह डावर, नारायण लाल अरोड़ा, भारत महेश्वरी,आदि सवार होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए आजाद स्मृति मंदिर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
संस्कृति विभाग द्वारा चंद्रशेखर आजाद ग्राउंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंच पर किया गया, मंच पर संबोधन प्रभारी मंत्री उईके, जिला कलेक्टर डॉ बेडेकर,पूर्व विधायक डावर, नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला डावर ने भी किया।मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती खरत,सदस्य काबू नरसिंह भूरिया, प्रशासनिक अधिकारी एस आर यादव,अर्थ जैन,Asp प्रदीप पटेल,जितेंद्र तोमर, नपा उपाध्यक्ष नारायणलाल अरोड़ा,कल्याण जी डामोर,शैलेश जी, भरत माहेश्वरी, हुजैफा असद,अजय जायसवाल, विजय जैन,मोंटी डावर, नरेन्द्र परमार, लालसिंह भाई हिम सिंह बरिया,महेश भूरिया,अंतर सिंह,राकेश नलवाया,पार्षद गण आदि मंचसीन रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र गुप्ता ने किया।
रिपोर्टर : विजय जैन
No Previous Comments found.