प्रतियोगिता में भाग लेने से हमारा आत्मबल और अधिक मजबूत होता है - कलेक्‍टर डॉ बेडेकर

अलीराजपुर : कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्‍यक्षता मे  ओलम्पियाड सत्र 2024 - 25 अंतर्गत विषयवार चयनित कक्षा 02 से 08 के 32 प्रतिभागियों का जिला स्तरीय सम्मान समारोह  ऑडिटोरियम हॉल कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुआ । इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर सिंह , अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह , संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रियांशी भंवर सहित अभिभावक एवं मार्गदर्शक उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरूआत में अपर कलेक्टर एवं  प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक  श्री बघेल ने अतिथियों को जनजातीय अंचल का प्रतीक अंगोछा भेंट किया । इस दौरान प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि प्रदेश स्‍तरीय इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 22 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें 6 प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया और जिला स्‍तरीय इस कार्यक्रम में समस्त विकासखंड के 32 प्रतिभागियों को आज सम्मान किया जा रहा है । यह सभी बच्चे कक्षा 2 से कक्षा 8 वी तक है जिन्होंने अलग अलग विषयों में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है । इस दौरान कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने सभी चयनित उपस्थित छात्रों को बैग , वॉटर बॉटल , टिफिन बॉक्‍स  , प्रमाण पत्र सौंप कर सम्मानित किया , उन्होंने पालको एवं मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित शिक्षकगण को भी जनजातीय संस्कृति के प्रतीक अंगोछा सौंप कर सम्मानित किया । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने उत्‍कृष्‍ट विद्यालय चं.शे.आजाद नगर की मोनिका परमार ,शा.मा.वि  बहारपुरा कार्तिक सस्तिया , उत्‍कृष्‍ट विद्या. उदयगढ की वर्षा अजनार आदि चयनित जिला स्‍तरीय छात्राओं को सम्मानित किया । प्रदेश स्तर पर जिले के 6 बालक बालिकाओं का सम्मान हुआ । इस दौरान कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में अपने पाठ्यक्रम के साथ साथ अलग अलग विषयों का ज्ञान प्राप्‍त होना गर्व की बात है  , शिक्षा से ही हम अपने जीवन के हर पढाव को आसानी से पार कर अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्‍त कर सकते है । इस तरह की या अन्य किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से हमारा आत्मबल और अधिक मजबूत होता है , आप लोग निरंतर शिक्षा प्राप्‍त करे और अपने जीवन में एक अच्‍छा पद हासिल कर अपने परिवार के साथ साथ अपने क्षेत्र के विकास में मदद करें । साथ ही उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की ।

 रिपोर्टर : विजय जैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.