आजाद नगर थाना की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही।

अलीराजपुर - कार से अवैध शराब परिवहन कर ले जा रहे ,गुजरात निवासी दो आरोपियों को गिरफतार किया गया चार पहिया वाहन सहित अवैध शराब जप्‍त। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि थाना आजादनगर क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 03.04.2025 को थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक शिवराम तरोले को मुखबीर ‌द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दाहोद रोड आजादनगर लरफ से एक सफेद रंग की अर्टीका सुजुकी कार में शराब भर अवैधरूप से परिवहन किया जा रहा है, तभी थाना प्रभारी आजादनगर एवं उनके अधीनस्‍थ टीम के द्वारा दाहोद रोड फौजी हॉटल के सामने नाकेबंदी की कार्यवाही की गई। नाकेबंदी की कार्यवाही के दौरान आजादनगर की ओर से सामने से एक सफेद रंग की कार आते हुये दिखाई दि, जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोककर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन की तलाशी के दौरान कार मे माउण्टस कंपनी की बीयर की 13 पेटियों भरी हुई पायी गई, जिसके संबंध मे वाहन चालक हुसैन पिता अनीस बोहरा उम्र 28 साल व कार मे सवार एक अन्‍य मोहम्मद पिता अब्दुल हुसैन 35 साल निवासीगण 101 नुरबाग मोहम्मदी थाना दाहोद जिला दाहोद गुजरात का होना बताया। उक्‍त दोनों से अवैध शराब परिवहन के संबंध मे पूछताछ करते उनके द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया, जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफतार कर वाहन व शराब को कब्‍जे मे लेकर थानें लाया गया तथा वाहन क्रमांक जीजे 35 एच 8309 किमती 10 लाख रुपये  व शराब कीमती 40560 रूपये की विधिवत जप्‍त कर अपराध क्र. 118/2025 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया है। पुलिस अधिक्षक श्री राजेश व्यास ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध अलीराजपुर की लगातार निगाह बनी हुई है तथा इसी के परिणामस्‍वरूप वर्ष 2025 में अबतक कुल 384 प्रकरणों में 16591 लीटर शराब कीमती 31 लाख 47 हजार रूपये तथा अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्‍त 04 वाहन कीमती 12 लाख 85 हजार रूपये के जप्‍त किये जा चुके हैं। आजादनगर में की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले, सउनि. संतोष राजपुत, प्रआर. 343 जयपाल, आर. 209 तोलसिंह, आर. 273 विशाल का सराहनीय योगदान रहा है।

रिपोर्टर - विजय जैन 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.