मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिंह ने किया "आरसो" पत्रिका के छठवें संस्करण का विमोचन एवं प्रधानाध्यापकों के प्रशिक्षण का अवलोकन

अलीराजपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अलीराजपुर में आयोजित प्रधानाध्यापकों के पांच दिवसीय लीडरशिप आधारित प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है| यह प्रशिक्षण दस चरणों में 1871 प्रधानाध्यापकों का होना है| मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह  ने दुसरे चरण के द्वितीय दिवस पर प्रशिक्षण का अवलोकन कर संबोधित किया।साथ ही शिक्षकों के नवाचारों, शिक्षक प्रशिक्षणों, डिजिटल कोर्सेस एवं शैक्षिक संवाद से सीख को विद्यालय स्तर पर उपयोग के उत्कृष्ट उदाहरणों की संकलित पुस्तिका "आरसो" पत्रिका के छठवें संस्करण का विमोचन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री  प्रखर सिंह ,  जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी डाइट प्राचार्य  श्री अर्जुन सिंह सोलंकी द्वारा  किया गया | यह पुस्तिका जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान व जिला शिक्षा केंद्र, अलीराजपुर द्वारा पीपल संस्था के सहयोग से सृजित की गई है। विमोचन के अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिकारियों सहित डाइट प्रशिक्षण प्रभारी श्री के. सी. सिसोदिया, APC-अकादमिक श्री जितेन्द्र चौहान, पीपल संस्था के जिला समन्वयक  श्री अनूप दुबे व श्री दिलीप काग एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी डाइट प्राचार्य श्री अर्जुन सिंह सोलंकी द्वारा दी गई।

रिपोर्टर : विजय जैन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.