खाद्य सामग्री एवं अति आवश्‍यक वस्‍तु के दुरुपयोग के खिलाफ सोण्डवा में कार्यवाही की गई

अलीराजपुर : अनुविभागीय अधिकारी सोण्डवा श्री सीजी गोस्वामी द्वारा अति आवश्‍यक वस्‍तु एवं मिलावटी सामग्री एवं खाद्य  पर्दाथ पर रोकथाम के लिए कार्यवाही की गई। कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए आदेशित किया गया था । निर्देशों के परिपालन में आज सोण्‍डवा क्षेत्र में संयुक्‍त जॉच दल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान  अंकिता चाय नास्ता एवं  किराना से भारी मात्रा में एक्सपायरी बड़ी व छोटी  180 बोतल लगभग  नष्ट कि गई तथा 4 घरेलू उपयोग की गैस टंकी एवं 19 लीटर पेट्रोल जप्त कर कार्यवाही की गई। संयुक्त दल में तहसीलदार ,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा अवास्या, आदि कार्यवाही के दौरान मौजूद थे।

रिपोर्टर : विजय जैन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.