शताब्दी वर्ष के निमित्त आजाद नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वस्तु भंडार का हुआ शुभारम्भ

अलीराजपुर : संघ का लक्ष्य प्रत्येक हिंदू घर से स्वयंसेवक संचलन में शामिल हो आगामी विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। जिसे संघ शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने जा रहा है। शताब्दी वर्ष में संघ सभी मंडल केंद्रों व नगर में पथ संचलन निकालेगा। यह संचलन 5 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच निकालना तय किया गया है। संघ का लक्ष्य है कि प्रत्येक हिंदू घर से स्वयंसेवक गणवेश पहनकर पथ संचलन में सहभागी बने। इसी के चलते रविवार दिनांक 10 अगस्त 2025 को चंद्रशेखर आजाद नगर में गणवेश वितरण केंद्र अर्थात वस्तु भंडार का विधिवत शुभारंभ किया गया। वस्तु भंडार पर संघ की गणवेश पेंट, बेल्ट, टोपी मोजे, दंड आदि संबंधित सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध रहेगी। यह केंद्र स्थानीय बस स्टैंड पर कार्यकर्ता अल्केश जी शाह की राधे कृष्णा कपड़े की दुकान पर प्रारम्भ किया गया है। वस्तु भंडार का शुभारंभ प. श्री राम शास्त्री द्वारा विधिवत पूजन कर करवाया गया। पूर्व जिला कार्यवाह श्री चट्टान जी डावर तथा जिला पर्यावरण कार्यक्रम प्रमुख श्री राजू जी बामनिया तथा जिले के अनुसूचित जाति कार्य प्रमुख श्री सुरेश जी मारू व खंड कार्यवाह तकसिंह जी चौहान ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान नगर में निवासरत संघ के कार्यकर्ता, नगर के वरिष्ठ स्वयंसेवक व युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे। शुभारंभ के पश्चात नगर के कुछ वरिष्ठ स्वयंसेवकों को गणवेश का वितरण किया गया एवं भारत माता की आरती की गई। यह जानकारी खण्ड प्रचार प्रमुख ने दी।
रिपोर्टर : विजय जैन
No Previous Comments found.