विक्रय के लिए ऐसी वस्तु हेतु ग्राहक को प्रोत्साहन एवं जन जागृति करें

अलीराजपुर - मध्य प्रदेश जिला अलीराजपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर में सांसद श्रीमती अनीता जी चौहान ने मोदी जी का स्वदेशी अभियान लोकल फॉर वोकल व्यापारियों की बैठक में बताया,माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी के द्वारा एक स्वदेशी अभियान लोकल फॉर वोकल व्यापारियों को बताया एवं ज्यादा से ज्यादा मेड इन इंडिया या भारत में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करें एवं विक्रय के लिए ऐसी वस्तु हेतु ग्राहक को प्रोत्साहन एवं जन जागृति करें जिस देश का पैसा देश में ही रहे, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर ने भी संबोधित कर स्वदेशी जन जागरण की बात बताई, आजाद नगर के सभी प्रतिष्ठित व्यापारियों ने एवं पार्षद गणों ने बैठक में भाग लिया साथ ही भाजपा मंडल  अध्यक्ष नारायण अरोड़ा एवं गिरिराज मोदी,अजय जायसवाल,हुजैफा असद,शब्बीर राज ,रितेश मोड़िया, धर्मेन्द्र जायसवाल, सुरेश महेश्वरी, विजय जैन,बाबूलाल चौहान ,राकेश नलवाया,पिंटू,हसन भाई,नितिन शाह,निर्मल जायसवाल,मुस्तफा जमली,अभिषेक गुप्ता भी स्वदेशी अभियान में रहे।

रिपोर्टर - विजय जैन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.