म. प्र. तेल घाणी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू एवं समाज अध्यक्ष ने चंद्रशेखर आजाद स्मृति मंदिर पर पुष्पांजलि अर्पण की

अलीराजपुर : चंद्रशेखर आजाद नगर में आज अलीराजपुर जिले के दौरे पर आए मध्य प्रदेश तेल घाणी बोर्ड के अध्यक्ष रवीकरण साहू एवं समाज के अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया अमर शहिद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पण की तथा बड़ा शंकर मंदिर प्रांगण में राठौर तेली समाज का मिलन समारोह एवं संगठनत्मक बैठक में सम्मिलित हुए। यहां समाज जनों ने मंचासिन श्री साहू , पुर्व विधायक माधोसिंह डावर,मंडल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा, भूपेन्द्र डावर एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंच से  सामाजिक संगठन के पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जीतेन्द्र राठौड़, हरेंद्र राठौड़ ने किया,आभार,साधना जी, किशोर राठौड़ ने माना,भोजन प्रसादी समाज जनों ने रखी। कार्यक्रम में भाजपा मंडल के मनीष शुक्ला, विजय जैन,सुरेश महेश्वरी, धर्मेन्द्र जायसवाल, राकेश नलवाया,मनोज देवड़ा पार्षद गणों की उपस्थिति रही।

रिपोर्टर : विजय जैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.