लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही खाद्य अधिकारी को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा

अलीराजपुर - लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई कनिष्ठ आपुर्ति अधिकारी रामा अवास्या को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा आजाद नगर बरझर के सामलाकूड में समुह की महिला से पचास हजार की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत के बाद इदोर लोकायुक्त की टीम ने खाद्य अधिकारी रामा अवास्या को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा बताया जा रहा है की कनिष्ठ आपुर्ति अधिकारी रामा अवास्या ने महिला को वेयर हाउस पैसे लेकर बुलाया था जिसके बाद महिला पैसे लेकर वेयर हाउस पहुंची जिसके बाद लोकायुक्त ने पकडा.
रिपोर्टर - विजय जैन
No Previous Comments found.