अतिक्रमण,यातायात,आवारा कुत्ते,आंगन सफाई, एक्सपायरी खाद्य पदार्थों के विषय में SDM निधि मिश्रा ने सकल व्यापारियों की बैठक ली

अलीराजपुर :   आज नगर परिषद आजाद नगर में SDM निधि मिश्रा ने सकल व्यापारियों की बैठक बुलाई जिसमें  100 से ज्यादा व्यापारियों में भाग लिया। बैठक आज शाम को आजाद नगर परिषद में रखी गई, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर,SDM निधि मिश्रा,तहसीलदार जीतेन्द्र तोमर, न प उपाध्यक्ष नारायण अरोड़ा,पार्षद गणों,CMO मनिहार के साथ सकल व्यापारी संघ व अध्यक्ष नितिन शाह,मनीष शुक्ला ,हुजैफा असद, जमारा जी,मोंटी डावर,निर्मल जायसवाल,राजेश जैन,सुरेश महेश्वरी आदि अधिकांश व्यापारीयो  के बीच बैठक में  विषयों पर चर्चा के साथ हुई। जिसमें अतिक्रमण ,यातायात, आवारा कुत्ते, आंगन सफाई, शान्ति , बिना लायसेंस फटाका, एक्सपायरी खाद्य पदार्थ , बाइकर्स,छेड़छाड़ ,महिला सुरक्षा,आगामी त्योहारों के विषयों पर चर्चा कर नियमों का पालन करने की बात रखी,वहीं आगामी समय से करवाई करने की बात कही।

रिपोर्टर : विजय जैन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.