मां आराधना पद यात्रा आजाद नगर से सेजवाडा में कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने मंच से धर्म जागरण बात की

अलीराजपुर : आजाद नगर जिला आलीराजपुर में नगर के मध्य स्थित मां कलिका माता मंदिर से सेजावड़ा खेरिया फलिया दशा माताजी तक पैदल यात्रा माता जी के जय घोष के नारों के साथ निकाली गई। पैदल यात्रा में जनपद की 34 पंचायतों से यात्री भक्त गण शामिल हुए जो 15 km के लगभग पैदल चल कर खेरिया फलिया दशा माताजी के दर्शन किए , पैदल यात्रीयो का रास्ते में जलपान एवं पुष्पों से स्वागत भी किया गया। मंडल के सभी सरपंच,पदाधिकारी उपस्थित रहे। सुबह 10 बजे यात्रा प्रारंभ हो कर माताजी मंदिर दोपहर 2 बजे पश्चात पहुंची।
केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान,पूर्व विधायक माधोसिंह डावर,जिला अध्यक्ष संतोष परवाल,प्रभारी मनोज सोमानी, महामंत्री राकेश तंवर,संजय गुप्ता रितेश डावर के साथ पहुंच कर दशा माताजी मंदिर दर्शन किए।
केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, माधोसिंह डावर, संतोष परवाल,मनोज सोमानी ने मंच से आशीर्वचन कहे धर्म जागरण, वनवासी समाज को धर्म से जुड़कर रहने की बात पर जोर दिया। दशा माता इष्ट रवि भगत जी का मंच पर मंत्री जी ने सम्मान किया ।
मंच पर सरपंच ने सभी अतिथियों का साफ़ा गमछा से स्वागत किया।
माननीय मंत्री जी एवं अतिथियों ने खेरिया पुलिया सेजावड़ा से मुख्य मार्ग तक 1 km सड़क का भूमि पूजन भी विधि विधान से किया ।
बरझर मंडल एवं आजाद नगर मंडल से पहुंचे पैदल यात्रियों का समापन एक ही स्थल पर हुआ हजारों लोगों ने भाग लिया। जनपद अध्यक्ष जगदीश गणावा, अध्यक्ष निर्मला डावर महिला मंडल के साथ,भाजपा पदाधिकारी नारायण अरोड़ा, भरत महेश्वरी,लालसिंह भाई,कमरू अजनार,अजय जायसवाल, मनीष शुक्ला,राजू मुवेल, विजय जैन,सुरेश महेश्वरी, धर्मेन्द्र जायसवाल, कुलदीप डावर, काहरू भाई,जमारा जी, राकेश नलवाया, मनोज देवड़ा पार्षद गणों,अंतर भंवर,अजय भंवर, हिम सिंह भाई,अजय , छगन ,अदे सिंह, पेमा भाई,सरपंच गण आयोजन में उपस्थिति रहे,पुलिस अधिकारी, तहसीलदार जीतेन्द्र तोमर भी मौजूद रहे।
भोजन प्रसादी ग्रहण कर समापन किया गया ,कार्यक्रम का संचालन आभार वरिष्ठ भाजपा नेता अजय जायसवाल द्वारा किया गया।
रिपोर्टर : विजय जैन
No Previous Comments found.