ऑपरेशन हेलो के तहत 51 गुम मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए आलीराजपुर पुलिस की तकनीकी दक्षता और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण

आलीराजपुर : पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल आलीराजपुर को गुम मोबाइलों की तलाश हेतु निर्देशित किया गया ।
निर्देशानुसार, सायबर पुलिस टीम ने ऑपरेशन हेलो नामक विशेष अभियान की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत पूर्व में भी 821 से अधिक गुम मोबाइल सफलतापूर्वक ट्रेस कर आवेदकों को लौटाए जा चुके हैं।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में, सायबर सेल की टीम द्वारा पुनः तकनीकी विश्लेषण एवं ट्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के कुल 51 मोबाइल फोन, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹7,65,000/- है, बरामद किए गए।
बरामद किए गए मोबाईल आज कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से आवेदकों को विधिवत सत्यापन के पश्चात सौंपे गए। मोबाईल प्राप्त कर नागरिकों ने पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस सेवा को सराहनीय बताया।
इस सफल कार्यवाही में सायबर सेल के निम्न अधिकारियों का विशेष योगदान रहा
निरीक्षक छगनसिंह बघेल
प्र.आर 06 दिलीप चौहान,
आर 105 प्रमोद भयडिया,
आर 42 राहुल तोमर,
आर 126 संदीप चौहान,
आलीराजपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि मोबाइल फोन गुम हो जाने की स्थिति में तुरंत निकटतम थाना या सायबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराएं, जिससे त्वरित कार्यवाही कर डिवाइस को पुनः प्राप्त किया जा सके।
ऑपरेशन हेलो विश्वास की वापसी
आलीराजपुर पुलिस सेवा सुरक्षा सहयोग
रिपोर्टर : मुकेश राठौड़
No Previous Comments found.