स्वदेशी जागरण सप्ताह एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अलीराजपुर : मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम (CMCLDP) के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ अवसर पर रविवार को शासकीय महाविद्यालय जोबट में स्वदेशी जागरण सप्ताह एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के उपलक्ष्य में रैली सह संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गजेंद्र जी राठौर (सामाजिक कार्यकर्ता), मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री आशीष जी सोनी द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों और स्वदेशी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित प्रतिभागियों से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एकात्म मानववाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के द्वारा दी गई एक दार्शनिक विचारधारा है जिसे हर व्यक्ति को अपने जीवन में उतरना चाहिए और अपने व्यक्तित्व को अपने व्यवहार से समाज में निखारना चाहिए l स्वदेशी विचारधारा केवल आर्थिक नहीं बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की भावना का प्रतीक है। उन्होंने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित समाज कार्य पाठ्यक्रम की चर्चा करते हुए बताया कि एक ग्रामीण युवा को समाज में नेतृत्व के लिए अपने अंदर गुणो को विकसित करने के लिए अपने आप को व्यावहारिक रूप से तैयार करना होगा। केवल उपदेश से काम नहीं चलता है लेकिन जैसा उपदेश वह देता है उसके अनुरूप अपनेे व्यवहार में परिवर्तन लाना चाहिए। तभी उसका उपदेश सार्थक होगा और इसी से समाज में विकास की प्रक्रिया में तेजी आएगी और आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी भारत की संकल्पना साकार होगी l कार्यक्रम का संचालन एवं कार्यक्रम की भूमिका परामर्शदाता सोहन डोडवे एवं वेस्ता खेलिया द्वारा किया गया एवं आभार सेक्टर प्रभारी श्रीमती माया बामनिया द्वारा व्यक्त किया गया l
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित जन अभियान परिषद जिला समन्वयक , ब्लॉक समन्वयक, सभी परामर्शदाता , सेक्टर प्रभारी, प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं CMCLDP छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग (म.प्र. शासन) के तत्वावधान में किया गया ।
रिपोर्टर : मुकेश राठौड़
No Previous Comments found.