जनजातीय समाज के उत्थान एवं समग्र विकास के लिए एक विशेष अभियान प्रारंभ किया

आलीराजपुर : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने जनजातीय समाज के उत्थान एवं समग्र विकास के लिए एक विशेष अभियान प्रारंभ किया है जो विशेष रूप से समाज सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूती देगा। जिसे नाम दिया गया "संसदीय संकुल विकास परियोजना", जिसमें सांसद 10 - 15 गावो को चयनित कर उनमें केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की समस्त जनहितैषी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलवाने का कार्य करेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठक श्री व्ही सतीश जी ने संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम झाबुआ आलीराजपुर में संसदीय संकुल विकास परियोजना के कार्यालय के शुभारंभ के दौरान आलीराजपुर में कही। 

श्री सतीश ने कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है और ग्राम आधारित विकास की संकल्पना हमारे पूर्वजों द्वारा अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई लड़ते हुए की गई थी देश आजाद तो हो गया लेकिन आजादी के बाद भी अंग्रेजो की व्यवस्था चलती रही जिस ग्राम स्वराज की कल्पना की गई थी वह धीरे-धीरे सुप्ता अवस्था में चली गई जिसके गंभीर परिणाम अब हमारे सामने आने लगे हैं देश में अंग्रेजों के आने के पूर्व स्वालंबी गांव हुआ करते थे और गांव की अर्थव्यवस्था गांव के लोगों के द्वारा ही चलाई जाती थी लेकिन अंग्रेजी शिक्षा व्यवस्था के बाद गांव से पलायन शहरों की ओर हुआ और शहरीकरण के चलते परिवार टूटे समाज का विखंडन हुआ। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए संसदीय संकुल विकास परियोजना के अंतर्गत 10 गांव को क्लस्टर बनाते हुए गांव आधारित विकास की संकल्पना हमारे द्वारा की गई है । जिसमें स्थानीय स्तर पर गांव की विशेषता वहां की प्रमुख ऊपज जनसंख्या पानी की व्यवस्था और अन्य अन्य प्रकार की जानकारियां पहले इकट्ठे की जाएगी उसके बाद वहीं के स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर ग्राम विकास के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम करती है लेकिन योजनाओं से जुड़ने के लिए नागरिकों को भी आगे आकर काम करना पड़ता है सरकारी योजनाएं अच्छी होने के बाद भी कई लोगों तक नहीं पहुंच पाती इसका कारण नागरिकों की उदासीनता व जानकारी का अभाव है। राष्ट्रीय संगठक वी सतीश ने कहा की हमने बचपन से सुना होगा कि देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें इसी भाव को ध्यान में रखकर ग्राम विकास की संकल्पना की गई है और गांव में निवासरत लोगों में यह भाव भरना की हम जहां निवासरत हैं उसके विकास में नागरिक होने के नाते हम गांव के विकास में क्या सहयोग कर सकते हैं यदि यह भाव आम जनों में आ गया तो न केवल ग्राम विकास की संकल्पना पूरी होगी बल्कि राष्ट्र निर्माण भी होगा। इस दौरान योजक वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल सहस्त्रबुद्धे ने भी संबोधित किया।

10 गांव का बनाया क्लस्टर

कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा की उनके द्वारा 10 गांव की कार्य योजना मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए बनाई गई है। इन गांव से प्रेरणा लेकर अन्य गांव में निवासरत लोग भी अपने गांव में इसी प्रकार की योजना बना सकते हैं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने 10 गांव से आए हुए प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की गांव विकास के लिए किया जाने वाला यह कार्य अन्य गांवों को भी प्रेरणा देगा हम भी हमारे पास के जिले में स्थित नवादपुरा रालेगांव सहित अन्य विकसित होते हुए गांव में खेती किसानी और अन्य कार्य को देखने के लिए गए हैं और उन्नत खेती किस प्रकार से की जाती है यह सीखने के लिए हमारे क्षेत्र के किसान मालवा और निमाड़ तक जाकर वहां की तकनीक सिखकर अपने खेतों में अपना रहे हैं। कैबिनेट मंत्री चौहान ने उपस्थित युवाओं से अपील करते हुए कहा कि गांव विकास कि इस संकल्पना मैं आप लोग जरूर सहभागिता करें ताकि ऐसी अच्छी योजना का लाभ हमारे गांव के साथ-साथ अन्य गांवों को भी मिल सके। 

कार्यालय का शुभारम्भ कर सभा में पहुंचे अतिथि

संसदीय संकुल विकास परियोजना में वर्तमान में रामसिंह की चौकी, इंदरसिंह की चौकी, छोटा उडवा, बड़ा उडवा, डोबलाजीरी, दरकली, बड़ी, खरखड़ी, बंद और बिलवट कुल 10 ग्रामों को शामिल किया गया। जिसके लिए आज जिला चिकित्सालय के समीप काम्प्लेक्स में "संसदीय संकुल विकास परियोजना" कार्यालय का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा किया गया।

जिसके बाद सभी अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री चौहान के फॉर्महाउस पहुंचे जहां इन दसों ग्रामों के ग्रामीणों एवं सभी विभागो के अधिकारियों के बीच योजना पर प्रकाश डाल विस्तृत कार्ययोजना बताई। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। अतिथियों का स्वागत भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल संकुल समिति अध्यक्ष धूधा भाई संकुल विकास संयोजक दीपक परिहार नगर मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी और जिला महामंत्री राजू मुवेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष हितेंद्र शर्मा ने किया आभार भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मकू परवाल ने माना। इस संसदीय संकुल विकास परियोजना हेतु एक समिति का भी गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष सरपंच धूधा कनेश को बनाया वहीं संकुल विकास संयोजक दीपक परिहार को बनाया गया है। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि एवं मंत्री सांसद हेल्पलाइन प्रभारी गोविंदा गुप्ता ने दी।

रिपोर्टर : विजय जैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.