आदिवासी विकास परिषद का छकतला में आंदोलन — महेश पटेल ने उठाए 12 प्रमुख मुद्दे
आलीराजपुर : आगामी 30 अक्टूबर को छकतला में आदिवासी विकास परिषद बड़े पैमाने पर आंदोलन करने जा रही है। परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि क्षेत्र में किसानों, बहनों और ग्रामीणों की समस्याओं को सरकार द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, जिसके चलते यह आंदोलन आयोजित किया जा रहा है।महेश पटेल ने कहा:हमारे क्षेत्र के किसानों, बहनों और ग्रामीणों की आवाज़ को अब और दबाया नहीं जा सकता। मंडी बंद है, बिजली और पानी की समस्याएँ बनी हुई हैं, खाद और बीज नहीं मिल रहे, और लाड़ली बहनों के पंजीयन व राशि में देरी हो रही है। सरकार ने वादे किए थे, लेकिन वे पूरे नहीं हुए। इसलिए 30 अक्टूबर को छकतला में जनआंदोलन आयोजित किया जा रहा है। हम अपनी 12 प्रमुख मांगों को लेकर लगातार आवाज़ उठाएंगे।”
आंदोलन के मुख्य मुद्दे —
1. मंडी को तुरंत चालू किया जाए।
2. किसानों को भावांतर नहीं, फसलों का सही भाव मिले।
3. बिजली की समस्या का स्थायी समाधान।
4. खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
5. सोयाबीन, मूंग और उड़द की फसल खराब होने पर उचित मुआवज़ा।
6. बंगाली डॉक्टरों पर कार्रवाई
7. लोक सेवा केंद्रों में व्याप्त समस्याओं का समाधान।
8. लाड़ली बहनों के नवीन पंजीयन की समस्या का निराकरण।
9. लाड़ली बहनों को ₹1250 से बढ़ाकर ₹3000 भुगतान किया जाए।
10. छकतला को तहसील का दर्जा दिया जाए।
11. माथवाड़ क्षेत्र में नर्मदा लाइन से पेयजल उपलब्ध कराना।
12. नर्मदा किनारे बसे गांवों में बिजली की मूलभूत सुविधा।
महेश पटेल ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।
रिपोर्टर : मुकेश राठौड़

No Previous Comments found.