सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न

अलीराजपुर : सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान की अध्यक्षता में  जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक   सम्पन्न हुई ।  कलेक्‍टर श्रीमती नीतू माथुर द्वारा सांसद श्रीमती चौहान का स्वागत कर , योजनाओं की जानकारी विभागवार  दी । सांसद श्रीमती चौहान द्वारा जिला पंचायत , लोक सेवा यांत्रिकी , महिला बाल विकास विभाग,  पीडब्ल्यूडी, जल जीवन मिशन विभाग , कृषि विभाग , वन विभाग के साथ अन्‍य विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा  की ।

इसके पश्चात जिला पंचायत द्वारा जिले मे संचालित किये जा रहे कार्यक्रम एवं कार्य योजनाओं की प्रगति जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर सिंह द्वारा प्रस्‍तुत की गई । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024 - 25 मे कुल 12 हजार 4 सौ 84 का लक्ष्‍य प्राप्‍त हुआ था जिसके विरूद्ध 12 हजार 1 सौ 97 आवास लगभग 96 प्रतिशत स्वीकृत किए गए है , लगभग 40 प्रतिशत आवास पूर्ण किए जा चुके है । जिले में अमृत सरोवर योजना के तहत जिले में 17 सरोवर का कार्य प्रगतिरत है  और जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 996 खेत तालाब और 32 सौ से अधिक डगवेल रिचार्ज पिट का कार्य प्रचलित है । इस दौरान उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पूर्व समस्‍त कार्य पूर्ण किए जाएंगे ।
मनरेगा की समीक्षा करते हुए सांसद श्रीमती चौहान ने कहा कि मजदूरी एवं सामग्री के अनुपात का नियत रखे ताकि अधिक से अधिक राशि जिले को मिले ।  आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लक्ष्‍य प्राप्‍त करें ।  

इस दौरान उन्होंने लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आवश्यकता अनुसार जिले में हैंडपंप खनन करें साथ ही खन्न होने के तुरंत बाद ही पाईप लाईन डालकर आस पास के ग्रामीणों को राहत दे । साथ ही जिले में बंद पड़े हैंडपंपों को दुरुस्त करें । उन्‍होने ऊर्जा विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व से प्रचलित कार्य को जल्‍द से जल्‍द पूर्ण कराए , आगामी दिनों में रबी की फसल की बुवाई होना है उस समय पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।  वोल्टेज की समस्या न हो इसके लिए क्षेत्रवार बिजली की आपूर्ति करें ताकि किसी भी क्षेत्र के कृषको का दिक्‍कत न हो । इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो आंगनवाड़ी या स्‍कूल भवन का जीर्णोद्धार या ध्वस्त किया गया उनके विरुद्ध नवीन भवनों की शासन स्तर से पत्र व्यवहार कर नवीन भवनों की स्वीकृति की मांग करें । उन्होंने सहायक आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले मे सांदीपनि विद्यालय का  निर्माण कार्य समय सीमा मे पूर्ण करें ताकि आगामी सत्र में क्षेत्र के छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिल सके ।  आजीविका मिशन , स्वास्थ्य विभाग , श्रम विभाग , जल जीवन मिशन , रेलवे आदि विभागों की योजना पर समीक्षा की गई । इस दौरान उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुरूप हितग्राही मूलक योजना से अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ देना सुनिश्चित करें साथ ही प्राप्त लक्ष्य अनुरूप कार्य करें । 
इस बैठक में जोबट विधायक श्रीमती सेना पटेल , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी बाई खरत सहित जनप्रतिनिधि श्री  माधौ सिंह डावर , श्री भदू पचाया  , जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता इंदर सिंह चौहान , सहित संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री मनोज गरवाल , अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे सहित अन्‍य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

रिपोर्टर : विजय जैन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.