जिला अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक रघुवंशसिह के निर्देशानुसार यातायात पुलिस

अलीराजपुर : के पुलिस अधीक्षक रघुवंशसिह के निर्देशानुसार यातायात पुलिस आलीराजपुर के द्वारा कस्बे में लगातार भ्रमण कर ध्वनि प्रदुषण तथा मोडीफाईड सायलेंसर के द्वारा तेज आवाज वाले सायलेंसर से वाहन चलाने वाले चालको पर लगातार सख्त कार्यवाही कि जाकर मोके पर ही वाहनो से मोडिफाई सायलेंसर निकलवाये एवं कंपनी के सायलेंसर लगवाये गये व चालानी कार्यवाही की गई तथा 05 मोडिफाई सायलेंसर को जप्त कर चालानी कार्यवाही की गयी व साथ ही स्कूली छात्रों को भी हेलमेट लगाने , लायसेंस रखने व यातायात नियम के संबंध में समझाईस दी गई । यातायात थाना प्रभारी सूबेदार अर्जुनसिह वास्केल द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
 
रिपोर्टर : मुकेश राठौड़

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.