छोटी पोल में सड़क का भूमिपूजन, केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं क्षेत्रीय विधायक के साथ कई नेतागण पहुंचे

अलीराजपुर : अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर तहसील के अंतर्गत आज कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम रहा जिसमें ग्रामीण सड़कों के भूमि पूजन आजाद नगर एवं बरझर मंडल के अंतर्गत अलग-अलग जगहो पर हुए।
सुबह ग्राम छोटी पोल से छोटा भावटा पहुंच मार्ग का भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के अलावा क्षेत्रीय विधायक सेना पटेल , पूर्व विधायक दर्जा मंत्री माधो सिंह डावर,भाजपा नेता विशाल रावत, जनपद अध्यक्ष जगदीश गणावा, भूपेंद्र डावर, मांगीलाल जी, गुजराती जी,महामंत्री राजू बघेल, कमरू अजनार, कुलदीप डावर, सुरेश महेश्वरी, सरपंच सब्बीर मेडा, अंतर भंवर,नरसिंह भूरिया। काग्रेश नेता लहीक मोहमद भी विधायक के साथ पहुंचे,। ढोल मंडल के साथ सरपंच एवं जंप पंचायत सदस्य तथा ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री की अगवानी की तथा श्रीफल एवं पूजा विधानकर रोड का भूमि पूजन किया गया , पश्चात मंच से  ग्रामीणों को संबोधित कर, हर्ष व्यक्त किया गया।  ग्रामीण जनों ने  अपनि अन्य मांगों को भी कैबिनेट मंत्री महोदय के समक्ष अनुशंसा हेतु रखा गया।

रिपोर्टर : विजय जैन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.