प्रति मंगलवार की तरह कलेक्ट्रेट में हुआ जनसुनवाई का आयोजन
आलीराजपुर : कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में श्री भारत पिता पातलसिंह निवासी पटेल फलिया ग्राम लक्ष्मणी ने आवेदन दिया कि मुझे बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा आलीराजपुर से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत ऋण लिया गया था , लेकिन सब्सिडी का लाभ नहीं दिया गया और मेरे द्वारा ऋण की समस्त किस्त जमा की गई मुझे सब्सिडी दिलाई जाए। कलेक्टर श्रीमती माथुर ने अग्रणी बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि संबंधित की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्रकरण की जांच कर संबंधित को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।
अन्य आवेदन में दाहोद नाका के निवासियों ने आवेदन दिया कि वर्षो से वार्ड क्रमांक 02 में आम रास्ता के माध्यम से आवगमन किया जा रहा था किन्तु कुछ दिवस पूर्व संबंधित द्वारा आम रास्ते के स्थान पर दीवार का निर्माण कर आवागमन में अवरुद्ध उत्पन्न किया जा रहा है जिससे नियमानुसार कार्यवाही कर तुरंत हटवाया जाए । कलेक्टर श्रीमती माथुर ने अनुविभागीय अधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह वेतन भुगतान , जमीनी कब्जा, आर्थिक सहायता, जमीन का पट्टा दिलवाने ,खाता खसरा नकल सुधरवाने आदि से संबंधित कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए । इस दौरान जनसुनवाई कक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज गरवाल द्वारा भी जनसुनवाई की गई । इस दौरान समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे ।
रिपोर्टर : विजय जैन


No Previous Comments found.