"अली सरदार जाफरी" आधुनिक उर्दू शायरी की दुनिया में सरदार जाफरी शायरना महफिलों में वैचारिक स्तर पर बतौर कम्युनिष्ट दाखिल हुए. शुरुआत में उन्हें लोग तीखी नज़रों से देखते थे लेकिन उनकी शायरियों के मार्फ़त लोगों ने जल्द ही स्वीकार कर लिया. उन्होंने उर्दू शायरी की दुनिया में ऊंचा स्थान हासिल किया. तो आज आपके लिए पेश है अली सरदार जाफरी की रूमानी नज़्में....
तू मुझे इतने प्यार से मत देख
तेरी पलकों के नर्म साए में
धूप भी चाँदनी सी लगती है
और मुझे कितनी दूर जाना है
रेत है गर्म पाँव के छाले
यूँ दहकते हैं जैसे अंगारे
प्यार की ये नज़र रहे न रहे
कौन दश्त-ए-वफ़ा में जलता है
तेरे दिल को ख़बर रहे न रहे
तू मुझे इतने प्यार से मत देख
दिल पे जब होती है यादों की सुनहरी बारिश
दिल पे जब होती है यादों की सुनहरी बारिश
सारे बीते हुए लम्हों के कँवल खिलते हैं
फैल जाती है तिरे हर्फ़-ए-वफ़ा की ख़ुश्बू
कोई कहता है मगर रूह की गहराई से
शिद्दत-ए-तिश्ना-लबी भी है तिरे प्यार का नाम
प्यास भी एक समुंदर है
प्यास भी एक समुंदर है समुंदर की तरह
जिस में हर दर्द की धार
जिस में हर ग़म की नदी मिलती है
और हर मौज
लपकती है किसी चाँद से चेहरे की तरफ़
No Previous Comments found.