सैनी समाज की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

राजगढ़ : अलवर सैनी समाज की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सैनी धर्मशाला राजगढ़ में अलवर जिला सैनी महासभा के अध्यक्ष पूरण मल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला सैनी महासभा अलवर के अध्यक्ष पूरणमल सैनी ने सैनी समाज राजगढ़ के अध्यक्ष व समस्त कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला सैनी समाज अलवर, मालाखेड़ा, मौजपुर, बानसूर, रैणी, राजपुर बड़ा,सकट, माचाड़ी, लक्ष्मणगढ़ के सभी अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी शामिल हुए। सैनी समाज राजगढ़ के विधि सलाहकार जितेंद्र सैनी एडवोकेट ने बताया कि सैनी समाज के 31 पदाधिकारीयों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम को पूरणमल सैनी,  लालाराम सैनी,निरंजन लाल सैनी कैलाश चंद सैनी, कन्हैया लाल सैनी, गोवर्धन लाल सैनी, प्रहलाद राय सैनी, लहरी राम सैनी, अलका सैनी एडवोकेट व सैनी समाज राजगढ़ के अध्यक्ष पी. डी सैनी ने संबोधित किया। शपथ ग्रहण समारोह के संपन्न होने के बाद जिला सैनी महासभा के अध्यक्ष की उपस्थिति में सामाजिक बैठक रखी गई। जिसमें समाज सुधार से संबंधित मुद्दों पर गहन चिंतन किया गया। बैठक में विधवा विवाह पर जोर दिया गया इसका उदाहरण हाल ही में राजगढ़ में संपन्न हुए विवाह छतरी का बास राजगढ़  में देखने को मिला जिसमें एक विधवा का विवाह नवीन विवाह में होने वाले सभी कार्यक्रमों के साथ सप्तपदी के साथ संपन्न कराया गया जो एक समाज में अनमोल उदाहरण बना है। सैनी समाज राजगढ़ के सचिव सत्येंद्र सैनी ने बताया कि सैनी समाज में व्याप्त अन्य कुरीतियों को दूर करने के लिए जल्दी ही सैनी समाज राजगढ़ की एक महासभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सामाजिक बुराइयों को दूर करने हेतु प्रस्ताव पारित कर इसे समाज के पटल पर रखा जाएगा। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रामखिलारी सैनी, बनवारी लाल सैनी, देवीसहाय धामला, गिर्राज मैदानी,जितेंद्र सैनी एडवोकेट,दीपचंद सैनी, नंदकिशोर सैनी,छाजू राम,बनवारी लाल सैनी, श्याम लाल सैनी,भगवान सहाय सैनी गुरुजी, रूपनारायण सैनी भोरेलाल सैनी, कजोड़ सैनी, अशोक सैनी, मोहनलाल सैनी, जगदीश सैनी आर्यभट्ट, धन्ना लाल, टेकचंद सैनी, दीपक सैनी सहित समाज के गणमान्य, पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.