प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम एवं पीएमजेवीके की समीक्षा बैठक आयोजित

अलवर : अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर  बीना महावर की अध्यक्षता में आज मिनी सचिवालय के कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्राी 15 सूत्री कार्यक्रम एवं पीएमजेवीके की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। एडीएम शहर  महावर ने प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम एवं पीएमजेवीके की समीक्षा कर अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं अल्पसंख्यक अधिकारी को निर्देश दिये कि आपसी समन्वय स्थापित कर सभी पात्रा मदरसों में मिड डे मील के तहत बच्चों को नियमित रूप से भोजन उपलब्ध करावे। साथ ही निर्देश दिये कि अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु संचालित सरकार की जनहितैषी योजनाओं से अल्पसंख्यकों को जागरूक कर पात्रा व्यक्ति को लाभांवित करावे। उन्होंने अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में नवीन निर्माण कार्यों हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा महिला शिशु चिकित्सालय रामगढ एवं गोविन्दगढ के भवन निर्माण एवं अतिरिक्त जिला परियेाजना समन्वयक समसा द्वारा 18 विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, साइंस लैब, शौचालय, आर्ट एवं क्राफ्ट रूप आदि के निर्माण हेतु प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने पीएमजेवीके योजना की समीक्षा कर निर्देश दिये कि योजना के तहत राजकीय महाविद्यालय लक्ष्मणगढ एवं मालाखेडा, राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय रामगढ के प्रगतिरत निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समयबद्ध रूप में पूर्ण करावे तथा स्वीकृत कार्यों की आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर प्रारम्भ करावे। बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता भूरी सिंह, सीएमएचओ डॉ. योगेंद्र शर्मा, एडीपीसी मनोज शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक डॉ. पूनम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सीमा कुमारी, एलडीएम बाबूलाल पालरिया, आईसीडीएस के उपनिदेशक महेश चंद्र गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.