जनसुनवाई में बोले नेता प्रतिपक्ष जूली, अलवर की जनता पानी और बिजली जैसी समस्याओं से जूझ रही है

अलवर : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर अपने दिल्ली दौरे से पहले जनसुनवाई की, इस दौरान बड़ी संख्या में अपनी परिवेदनाएं लेकर पहुंचे लोगों कि समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें आश्वस्त किया। जूली बोले देश और प्रदेश के हालात खराब है और देश के पीएम मन की बात कर रहे हैं और प्रदेश के मुखिया दिल्ली में हाजिरी लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अलवर की जनता पानी और बिजली जैसी समस्याओं से जूझ रही है और यहां के सांसद और विधायक एक साथ बैठकर मन की बात सुन रहे हैं। जूली ने कहा कि मन की बात सुननी है तो अलवर की जनता के मन की बात सुनो वह आपके राज में बहुत परेशान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अलवर की जनता के मन की आवाज सुनने के लिए आपके पास वक्त नहीं है, लेकिन पीएम को सुनने के लिए आपके पास समय है,अच्छी बात है,आपकी पार्टी के बड़े नेता हैं और देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन स्थानीय जनता ने आपको बड़ी उम्मीद के साथ चुनकर जनप्रतिनिधि का एक प्रमुख भार सौंपा, जिस पर आप खरे नहीं उतर पा रहे हैं, केवल बयान बाजी से जनता की प्यास और बिजली आपूर्ति की समस्या को हल नहीं किया जा सकता। जूली बोले एक रात की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि नौतपा से पहले एक दिन पूर्व आई बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी के राज में अलवर की सड़कों पर चारों तरफ नाले से निकला कचरा ही नजर आ रहा है जिससे आम आदमी बेहद परेशान है पूरा शहर एक टापू के रूप में नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून से पूर्व एक बारिश ने ही पूरे सरकारी सिस्टम को डुबोकर रख दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के शहर विधायक और महापौर होने के बावजूद भी अलवर शहर की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। नगर परिषद से नगर निगम में क्रमोन्नत होने के बाद भी अलवर शहर की जनता को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।उन्होंने कहा कि स्टेट, सेंटर व निगम का बोर्ड बीजेपी का है फिर भी जनता अपनी समस्याओं के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है। आएगा पानी की दुहाई,जल्द होगा विद्युत तंत्र मजबूत, आखिर कब तक जनता सुनेगी यह जुमले नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि आएगा पानी, आएगा पानी की सरकार के नुमाइंदे दुहाई दे रही है, बिजली तंत्र जल्द होगा मजबूत, आखिर कब तक यह जनता आपके यह जुमले सुनते रहेगी। उन्होंने कहा कि धरातल पर जाकर काम कीजिए, ईआरसीपी आखिर कब तक अलवर की जनता की प्यास बुझाएगी, यह सार्वजनिक कीजिए ताकि लोगों को भी यह पता लगे की कुछ काम किया जा रहा है। जूली बोले सरकार के मंत्री और अधिकारी बना रहे जनता को बेवकूफ नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार के मंत्री और विभागीय अधिकारी जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। अलवर की जनता ने जिस उम्मीदों से इन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना यह अपने वादों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं।
रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता
No Previous Comments found.