प्रयागदास महाराज का दो दिवसीय मेले का हुआ समापन
अलवर : उपखंड के समीपवर्ती खोहरा- मलावली गांव स्थित पर्वत वाले प्रयागदास महाराज का दो दिवसीय मेला बुधवार को संपन्न हुआ। मेले में श्रृद्धालुओं ने कनक दंडोती लगाकर मन्नत मांगी । लोगों ने झूले , फिसलन व सर्कस आदि का आनन्द लिया। अखंड ज्योति के साथ शुरू हुए मेले में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रही। करीब सात कोस प्रयागदास पर्वत की परिक्रमा लगाई गई। मंदिर परिसर में श्री प्रयागदास श्रम सेवामंडल के सदस्यों ने मंदिर परिसर में श्रमसेवा करके श्रृद्धालुओं को सुगम दर्शन कराए। मेला स्थल पर तुफानी गायक कलाकार हरिराम गुर्जर के ढोलो की प्रस्तुति रही। रात को हास्य कलाकारों ने प्रस्तुति दी। मीडिया प्रभारी लवली भारद्वाज ने बताया कि ममता वाजपेई ने देवी देवताओं को समर्पित भजनों की प्रस्तुति दी। हरिराम गुर्जर ने हंसा एवं रानी दयमंती के ढोलो से श्रद्धालुओं को भावविभोर किया। हास्य कलाकार दिनेश छैला एंड राधिका शर्मा ने हास्य प्रस्तुति दी। नृत्यांगना पूजा प्रिया सपेरा एवं निशा ने कालबेलिया, चरी नृत्य, भवाई नृत्य तलवार नृत्य पर राजस्थानी संस्कृति की झलकियां प्रस्तुत की। इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष फूलचंद यादव, जगन मीणा, छोटा भगत , अशोक सिंह, प्रसादी मीणा, सतीश सैनी, हेमू सैनी, हेमंत सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे।
रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता


No Previous Comments found.