राजकीय महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित

लक्ष्मणगढ़ : उपखंड क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में नव निर्मित राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. रामावतार मीना ने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी श्याम सुंदर मीना सहित महाविद्यालय के स्टाफ के द्वारा पीपल, नीम, जामुन, सहजन, कनेर आदि के अनेक पौधे लगवाए गए। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ रामावतार मीना, राम कृपाल सहित स्टॉफ सम्मिलित रहा। भाजपा नेता श्यामसुंदर मीना ने बताया कि इसके अलावा भी राजगढ़ -लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के कुछ अन्य स्थानों पर भी पौधे लगवाए गए। महाविद्यालय के स्टॉफ ने लगाए गए पौधों के वृक्ष मित्र बनकर संरक्षण का संकल्प भी लिया।
रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता
No Previous Comments found.