तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से की मुलाकात

अलवर- राजस्थान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी पिछले उत्तराखंड प्रवास पर है। इस दौरान उन्होंने आज देहरादून में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने देहरादून में डॉ. स्वामी शिवचंद्र दास महाराज का अखिल भारतीय स्वामी राम तीर्थ मिशन के परमाध्यक्ष के रूप में पट्टाभिषेक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, आचार्य बालकृष्ण, स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं पुज्य संतों के साथ उपस्थित रहते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मां गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री व मां यमुनोत्री सहित पवित्र धामों की नगरी है जिसकी महिमा हमारे शास्त्रों और पुराणों में वर्णित है। भगवान केदारनाथ और भगवान बद्री विशाल के यहां साक्षात दर्शन होते हैं।
मां गंगा नदी सहित देव भूमि उत्तराखंड व देश के सभी धार्मिक स्थलों को स्वच्छ और पवित्र बनाएं रखने के लिए हमें यथासंभव प्रयास करने चाहिए। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
अलवर से राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
No Previous Comments found.