कंटेनर में पीछे से घुसी बस,ड्राइवर की मौत, दो दर्जन लोग घायल

अलवर : दिल्ली मुंबई-एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार रैणी थाना क्षेत्र के डेरा में चैनल नम्बर 140 के पास डबल डेकर एक बस पीछे से कंटेनर में घुस गई। हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं बस में सवार 23 लोग घायल हो गए। घायलों को पिनान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार जोधपुर से दिल्ली जाते समय दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह करीब 5 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें सवारियों से भरी एसी कोच बस पीछे से कंटेनर में घुस गई। जिससे बस के ड्राइवर की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना में बस के 23 यात्री घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस और रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पिनान अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से मिली जानकारी के अनुसार बस ने पीछे से कंटेनर में टक्कर दी है। कुल 23 घायलों में 6 जोधपुर, 5 पाली, 4 जालोर, दो दिल्ली, 4 किशनगढ़ के हैं। ब्यावर व उत्तराखंड के भी हैं। बाकी 23 घायलों में से 10 से अधिक संवारी के फैक्चर हैं। ये सवारी बस थी। जिसमें पाली, जोधपुर, ब्यावर, किशनगढ़, जालोर के यात्री थे। बस एजेंसी के मालिक से संपर्क किया गया है। घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया पुलिस व हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस की मदद से जाम खुलवाया गया।
घटना में यह लोग घायल हुए
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में उर्वसी(23) पुत्री प्रवीण दिल्ली, विश्वकर्मा(75) पुत्र कन्हैयालाल निवासी दिल्ली, बाबूलाल(76) पुत्र पून्यसाराम निवासी जोधपुर, विजय 50 साल पाली, पूर्विका 23 साल पाली, अभिजीत 30 साल जोधपुर, विनय 20 साल जोधुपर, मनोज राणा 26 साल फिरोजाबाद, नरेश 50 साल, भरत चौधरी 34 साल निवासी ब्यावर, सूरजा राम पुत्र गमनाराम 40 साल निवासी किशनगढ़, अजय कुमार पु9 चतर 30 साल निवासी किशनगढ़, मुकेश पुत्र दिनेश 30 साल निवासी उत्तराखंड, रामलाल पुत्र घीसाराम 30 साल निवासी पाली, अभिजीत 30 साल निवासी जोधपुर, कालू मुकेश 30 साल निवासी पाली, श्रेयांशी शर्मा पुत्री कमल शर्मा 7 साल निवासी जोधपुर, निकेश चदं 26 साल निवासी पिथोरागढ़, फूलारा पत्नी सूजाराम 35 साल निवासी जालोर, सूजाराम पुत्र रामनारायण 40 साल निवासी जालौर, हर्ष सोलंकी 24 साल निवासी पाली व अभिषेक 30 साल निवासी जोधपुर घायल हुए हैं।
रिपोर्टर : राजकुमार
No Previous Comments found.