दिव्यांगता अभिशाप नहीं है कडी मेहनत से सभी लक्ष्य हासिल किये जा सकते है
अलवर - समग्र शिक्षा अलवर द्वारा शनिवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के दिशानिर्देशानुसार एलिम्को समूह के सहयोग से अंग उपकरण वितरण कैम्प राबाउमावि एसएमडी, अलवर में आयोजित किया गया। इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पैराएथलीटसुनील कुमार साहू (पैरा इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025-में लोंग जम्प में रजत पदक एवं बिजेन्द्र कुमार (पैरा एथलेटिक्स 2022 में पुतर्गाल में भारत का प्रतिनिधित्व ,2022 में बेस्ट स्टेट पैरा एथलिट) ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है कडी मेहनत से सभी लक्ष्य हासिल किये जा सकते है। दोनों अन्तरराष्ट्रीय पैरा एथलीट नें दिव्यांग को खेल से जोडनें व समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित करने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार गुप्ता नें दिव्यांग बालकों को शिक्षा से जोडने पर बल दिया। एडीपीसी समग्र शिक्षा अलवर मनोज कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि एवं दिव्यांग बालक-बालिकाओं के अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। एलिम्को के समूह से 61 दिव्यांग बालक-बालिकाओं को विभिन्न अंग-उपकरण ट्राईसाईकिल,व्हील चेयर,टीएलएम कीट,सीपी चेयर, कैलीपर्स इत्यादि वितरित किए गये। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी पुष्पेन्द्र, कार्यक्रम प्रभारी नीरज यादव, विशेष शिक्षक,दिव्यांग बालक-बालिकाओं के अभिभावक, साईटसेवर्स इंडिया की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - राजकुमार


No Previous Comments found.