अमेज़न ने किया ऐसी चीज डिलीवर, देख कर उड़ जायेंगे आपके होश

इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग का इस्तेमाल काफ़ी ज्यादा बढ़ता जा रहा है. अब लोग अपनी जरूरत के ज्यादातर सामान ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से ही मंगवाने लगे हैं. किचन के छोटे-छोटे सामान से लेकर बड़े-बड़े फर्नीचर तक, सबके लिए हम ऑनलाइन शॉपिंग का ही ऑप्शन पसंद करते हैं. वही अगर बात करे Amazon की तो मोबाइल, कैमरा, फ्रिज, एसी, टीवी और लैपटॉप समेत Amazon पर दुनियाभर के सामान मिलते हैं. अब इसी कड़ी में Amazon ने एक नई सुविधा दे दी है. क्या आप जानते हैं कि Amazon पर अब घर भी मिल रहा है. जी हां, Amazon से अब आप बना बनाया मकान सीधा अपने दरवाजे पर मंगवा सकते हैं. अमेजन अब आपके घर बना बनाया मकान भी डिलीवर कर सकता है. आइये जानते हैं विस्तार से...

 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वायरल  आजकल एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है , क्योंकि वीडियों में एक चलता फिरता घर देखा जा रहा है , यहां तक की इस घर को आपकों लाने की भी जररूत नही है  आप जहां चाहें ये घर वहां जा सकता है , क्योंकि इस घर की  होम डिलीवरी हो रही है , जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना , दरसल AMAZON ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है , जो कि कोई आम प्रोडक्ट नही बल्कि एक घर है  , हां आपने बिलकुल ठीक सुना , दरसल सोशल मीडिया पर जो वीडियों वायरल हो रहा है उसमे साफ तौर पर देखा जा रहा है कि  AMAZON ने घर की होम डिलीवरी की है,जिसे पाकर ग्राहक काफी खुश हैं. खास बात है कि एक घर की तरह इस रेडिमेड होम में किचन, बेडरूम और ड्राइिंग रूम सब कुछ है.  हालांकि आपने अक्सर बड़ी डिजाइन फूड वैन या फिल्म स्टार के पास होने वाली वैनिटी वैन को देखी ही होगी ,  और ठीक इसी तर्ज पर इस घर को डिजाइन किया गया है.  जो कि  स्टील से बना  कंपलीट होम है, जिसमें ईंट, सीमेंट और सरिया नहीं लगा है.  साथ ही आपको ये जान कर हैरानी होगी की इसकी कीमत 19,000 डॉलर है. वाक्ई ये घर चौंकाने वाला है क्योंकि ये एक लौता ऐसा घर है जिसे आप घर बैठे मंगा सकते है , और इसके लिए आपकों कुछ भी शिफ्ट करने की भी जरूत नही है क्योंकि इस घर में वो सारी चीजें है जो एक आम घर में होती है .  

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.