महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर में आधुनिक शवगृह (Mortuary) की शुरुआत 01 जून से हो गई है

अम्बेडकरनगर : महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर में आधुनिक शवगृह (Mortuary) की शुरुआत 01 जून से हो गई है । यह शवगृह आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है, जिसमें हाइजीनिक ऑटोप्सी टेबल्स शामिल हैं। शवों को सुरक्षित रखने और उनके सम्मानजनक व्यवहार के लिए कोल्ड स्टोरेज भी उपलब्ध है। नए शवगृह की स्थापना का मुख्य उद्देश्य मेडिकल छात्रों को वास्तविक, व्यावहारिक (hands-on) फॉरेंसिक और पैथोलॉजी प्रशिक्षण देना है। स्नातक और स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रों को अब फॉरेंसिक मेडिसिन और ऑटोप्सी की लाइव ट्रेनिंग यहीं कॉलेज में मिलेगी, जिससे उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी,। फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के स्नातकोत्तर छात्रों के द्वारा पोस्टमार्टम परीक्षण व अन्य मेडिको-लीगल कार्य किए जाना उनके शिक्षण एंव प्रशिक्षण का हिस्सा है । साथ ही शोध कार्ये में भी सुविधा मिलेगी। मेडिकल शिक्षक और विद्यार्थी अब स्थानीय डेटा और केस स्टडीज़ पर रिसर्च कर पाएंगे। मृत्यु दर के पैटर्न, दुर्घटनाओं और असामान्य मामलों का विश्लेषण करके सार्वजनिक स्वास्थ्य नीति निर्माण में योगदान दिया जा सकेगा।  पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को और बेहतर करने के लिए जनपद के चिकित्साधिकारियों एंव पुलिस अधिकारियों व  ज़िला प्रशासन को शव विच्छेधन तथा इस से संबन्धित मेडिको-लीगल कार्य का प्रशिक्षण, फोरेंसिक मेडिसिन विभाग, महामाया राजकीय एलोपथिक मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर  के द्वारा दिनांक 03.06.2025 से प्रारम्भ किया जायेगा। यह शवगृह केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि एक ऐसा स्थान है जो शिक्षा, सेवा और न्याय – तीनों को जोड़ता है। इस केंद्र को राज्य में फॉरेंसिक और पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र में उत्कृष्टता का उदाहरण बनाया जायेगा ।

रिपोर्टर : अजय कुमार उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.