मेडीकल कॉलेज में हार्ट अटैक ( एस टी ई एम आई) के मरीजों के निशुल्क उपचार की सुविधा अब उपलब्ध

अम्बेडकरनगर : इस चिकित्सा महाविद्यालय एवम संबद्ध चिकित्सालय में एस टी ई एम आई केयर कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवम चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक्यूट चेस्ट पेन ( एस टी एलिवेशन मायोकार्डियल इनफार्केशन ) हार्ट अटैक में जनहानि को रोकने हेतू बोलस इंजेक्शन टीएनके-टीपीए (टेनेक्टेप्लेस 40एम जी) एक इंजेक्शन है जो आपके शरीर में कुछ रक्त वाहिकाओं में रक्त के थक्कों को घोलता है, जनमानस को भर्ती कर निशुल्क प्रदान किया जा रहा है जिससे एम आई के आघात मृत्यु को रोका जा सके। डा बृजेश कुमार प्रोफ़ेसर एवम विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग को इस योजना का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। अतएव जनपद के नागरिकों से अनुरोध है कि सीने में एकाएक दर्द (एक्यूट चेस्ट पेन) होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज अम्बेडकर नगर के आपात कालीन विभाग में आकर शीघ्र संपर्क कर इस योजना के अंतर्गत उपचार कराएं। 

उक्त सूचना जनहित में जारी की जा रही है।
प्रधानाचार्य डा मुकेश यादव एवम उप प्रधानाचार्य डा उमेश वर्मा के दिशा निर्देशों के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा अमित पटेल की देख रेख मे नोडल एस टी ई एम आई  ने उपरोक्त के दृष्टिगत सभी तैयारी पूर्ण कर लिया है।

रिपोर्टर : अजय कुमार उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.