साईं नेत्रालय के फ्री आई कैंप में मरीजों को मिला लाभ – अफवाहों का किया खंडन

अम्बेडकरनगर - डॉ. श्वेता साईं नेत्रालय हॉस्पिटल द्वारा 12 सितंबर को अकबरपुर ब्लॉक के कनकपट्टी गांव के पंचायत भवन में आयुष्मान कार्ड निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में आसपास के कई गांव से 25-30  मरीज पहुँचे और उन्हें मुफ्त जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कैंप के दौरान डॉ. श्वेता पटेल की टीम मरीजों की  जांच की ,गलती से कुछ दवाओं की एक्सपायरी डेट निकलने की सूचना पर उन्हें तुरंत बदलवा दिया गया। इस बीच,सोशल मीडिया पर इस मामले को तोड़-मरोड़कर गलत तरीके से अमित पटेल का नाम  प्रस्तुत किया जा रहा है। और डॉक्टर श्वेता पटेल ने सम्मानित मीडिया बंधुओ से भी अनुरोध है कि गलत तरीके से खबर को प्रकाशित न किया गया  डॉक्टर श्वेता के द्वारा जनता से अपील भी की "जनता अफवाहों में न जाए। किसी भी मरीज को कोई समस्या हो तो सीधे हमसे संपर्क करें। एक्सपायरी दवा मिलते ही तत्काल बदलवा दी गई थी। हम निरंतर गरीब मरीजों को निःशुल्क सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि हर व्यक्ति बिना किसी संकोच के इलाज करा सके।" साईं नेत्रालय ने साफ किया है कि कैंप का उद्देश्य केवल जनसेवा और मरीजों को लाभ पहुंचाना है, और किसी भी प्रकार की भ्राम  फैलाना पूरी तरह से गलत है 

रिपोर्टर - अजय कुमार उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.