अम्बेडकरनगर से बड़ी खबर विद्यालय में छात्रों से लकड़ी ढुलवाने के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।
अम्बेडकरनगर : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने शिक्षा विभाग को झकझोर दिया। वीडियो में शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय उकरा में कार्यरत प्रधानाध्यापक भरतलाल विद्यालय परिसर में कटवाए गए पेड़ की लकड़ी को छात्रों से वाहन में रखवाते हुए दिखे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर द्वारा की गई जांच में यह पुष्टि हुई कि विद्यालय परिसर में कटवाए गए सेमल के पेड़ की लकड़ी छात्रों से ढुलवाकर वाहन में रखवाई गई थी।
प्राथमिक जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक भरतलाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उनके विरुद्ध बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986, निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009, तथा उत्तर प्रदेश निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा नियमावली 2011 के उल्लंघन का दोष पाया गया है।
विभाग ने उन्हें उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वर्ग नियमावली 1973 तथा सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के तहत निलंबित किया है।
साथ ही, प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी भीटी को पदेन जांच अधिकारी नामित किया गया है।
यह कार्रवाई शिक्षा विभाग की सख्त नीति को दर्शाती है कि विद्यालय परिसर में बच्चों से किसी भी प्रकार का श्रम कराया जाना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रिपोर्टर : अजय कुमार उपाध्याय


No Previous Comments found.