जमीनी विवाद में जीप चढ़ाने से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत।

अमानीगंज : खंडासा थाना क्षेत्र के कुरावन पूरे बैजू मिश्र गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट के दौरान जीप चढ़ाने से घायल वृद्ध की शुक्रवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को पैतृक गांव में सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार किया गया। मृतक वृद्ध के पुत्र अरूण कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया था कि बीस जुलाई की रात लगभग ग्यारह बजे दिवाकर व प्रभाकर मिश्रा लाठी डंडों से लैस होकर बोलेरो गाड़ी से दरवाज़े पर पहुंचे और मारपीट करने लगे घर के लोग कुछ समझ नहीं सके और इधर-उधर भागने लगे, उनके पिता शिव शंकर मिश्रा घर के बाहर रोड की तरफ भाग रहे थे तभी विपक्षी दिवाकर मिश्रा के साथ गाड़ी में बैठे प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि गाड़ी चढ़ाकर मार दो यह कहने पर दोनों ने एक राय होकर पिता शिव शंकर मिश्रा के ऊपर चढ़ा दिया। जिससे उनका एक पैर बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया, और जानलेवा चोटे आई थीं। गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज चल रहा था। शुक्रवार सायं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास के दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा बढाई जाएगी।

रिपोर्टर  : सुनील

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.