X पर फॉलोअर्स बढ़ाने में जुटे हैं अमिताभ बच्चन, लेकिन इंस्टाग्राम से होती है करोड़ों की कमाई

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 37 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि X (पहले ट्विटर) पर उन्हें 49 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
हाल ही में उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा –
"हम बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन 49 मिलियन से आगे बढ़ ही नहीं रहा!"
बिग बी की इस पोस्ट पर फैंस ने भी जमकर रिएक्ट किया। किसी ने कहा – "सर, अब और क्या चाहिए?" तो किसी ने पूछा – "सर जी, इतना पैसा लेकर क्या करिएगा?"
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की असली कमाई X से नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम से होती है।
इंस्टाग्राम से होती है मोटी कमाई
- जहां X पर अमिताभ बच्चन प्रमोशनल पोस्ट नहीं करते, वहीं इंस्टाग्राम पर ब्रांड प्रमोशन के जरिए वह लाखों रुपये कमाते हैं।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए उन्हें करीब 30 से 40 लाख रुपये तक मिलते हैं।
- इसमें उन्हें ब्रांड की तारीफ करनी होती है, पोस्ट में उसे टैग करना होता है और एकदम परफेक्ट कैप्शन देना होता है।
- हालांकि, बाकी सितारों की तरह बिग बी हर ब्रांड का प्रमोशन नहीं करते – वो बहुत ही चुनिंदा ब्रांड्स के साथ ही काम करते हैं।
X पर बस फैंस से कनेक्शन
बिग बी 2010 से X पर एक्टिव हैं। अब तक उन्होंने यहां 5349 ट्वीट कर दिए हैं, लेकिन इनमें एक भी प्रमोशनल पोस्ट नहीं है।
वो यहां सिर्फ फैंस से जुड़ते हैं, समाज के लिए जरूरी बातें कहते हैं और कभी-कभी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताएं शेयर करते हैं।
केबीसी से कर रहे हैं दमदार वापसी
इस सबके साथ अमिताभ बच्चन फिर से टीवी पर लौट रहे हैं। उन्होंने हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन का ऐलान किया है।पहले खबरें थीं कि वो इस शो को छोड़ सकते हैं, लेकिन अब मेकर्स ने उन्हें मना लिया है।
KBC का नया सीजन अगस्त में ऑन एयर होगा।
No Previous Comments found.