प्रहार छात्र संघ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन , दिवंगत कार्यकर्ताओ के याद मे किया गया रक्तदान

अमरावती :   चांदूर बाजार यहां पर प्रहार छात्र संघ ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया था , प्रहार पार्टी सेवा के विरासत को हमेशा जारी रखेगी ऐसी बात प्रहार पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष बच्चू कडू इन्होंने इस समय कही , प्रहार छात्र संघने दिवंगत कार्यकर्ता स्वर्गीय वृषभ गावंडे , स्वर्गीय सोपान कोरडे इनकी स्मृति में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया था , 316 यूनिट ‌ रक्त इस शिविर के माध्यम से इकट्ठा किया गया ‌, महाराष्ट्र प्रदेश में मरीजों की और दिव्यांगों की सेवा करके प्रहार पार्टी ने एक अनोखी मिसाल रखी है , रक्तदान ही श्रेष्ठ दान होता है इस संकल्प को आम जनता तक पहुंचने का काम प्रहार पार्टी ने प्रदेश में किया है। 


रिपोर्टर : जुनैद अहेमद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.