धर्मस्थल में मौलाना छात्र के साथ कुकर्म कर रहा था

अमरोहा :   धर्मस्थल में मौलाना छात्र के साथ कुकर्म कर रहा था। दो महीने से लगातार तबियत खराब रहने पर परिजन छात्र का उपचार करा रहे थे लेकिन उसकी हालत सुधरने के बदले बिगड़ती जा रही थी। सोमवार को छात्र ने आपबीती सुनाई तो परिजनों के होश उड़ गए। गुस्साए परिजनों ने धर्मस्थल पहुंचकर आरोपी मौलाना को पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। पीड़ित छात्र का मेडिकल कराया गया है। मामला शहर के एक मोहल्ले का है। यहां स्थित एक धर्मस्थल में मोहल्ला मुल्लाना निवासी मौलाना हम्माद पुत्र मुजीब बछरायूनी बच्चों को दीनी तालीम देता था। पास के ही एक मोहल्ले का 13 वर्षीय छात्र भी इस धर्मस्थल में दीनी तालीम हासिल करने जाता था। आरोप है कि मौलाना दो महीना से छात्र के साथ कुकर्म कर रहा था। इस दौरान छात्र की तबियत खराब रहने लगी। परिजनों ने पहले शहर के ही एक निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। पेट दर्द की शिकायत पर अल्ट्रासाउंड भी कराया लेकिन रिपोर्ट सामान्य आई। लिहाजा बाद में परिजनों ने उसका मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार शुरू करा दिया। मामले का खुलासा सोमवार को उस वक्त हुआ जब परिजनों ने छात्र पर पढ़ाई के लिए धर्मस्थल जाने का दबाव बनाया। लेकिन, छात्र ने जाने से साफ मना कर दिया। बाद में मौलाना हम्माद की हरकत परिजनों को बता दी। बताया कि किसी को बताने पर वह रोजाना मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी भी देता है। ये बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। गुस्साए परिजनों ने धर्मस्थल पहुंचकर आरोपी मौलाना हम्माद को पकड़ लिया और फिर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने मामले में पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर आरोपी हम्माद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। बताया कि आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में बिजनौर जेल भेज दिया गया है। पीड़ित छात्र का मेडिकल कराया गया है।

रिपोर्टर : गौरव श्रीमाली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.