आनंद में 2.47 करोड़ रुपये की 63,597 शराब की बोतलें पर पुलिस का बुलडोजर चला

आनंद - आनंद में 2.47 करोड़ रुपये की 63,597 बोतलें पर पुलिस का बुलडोजर चला आनंद पुलिस ने बेड़वा गांव के बाहरी इलाके में 2,47,87,455 रुपये की भारत में बनी विदेशी शराब नष्ट कर दी है। यह कार्रवाई कुल 63,597 बोतल शराब पर बुलडोज़र चलाकर की गई। यह शराब आनंद डिवीजन के सात पुलिस स्टेशनों में ज़ब्त की गई। यह शराब आनंद रूरल,आनंद टाउन,विद्यानगर,वासद,खंभोलज,भालेज और उमरेठ पुलिस स्टेशनों में दर्ज कुल 146 शराबबंदी अपराधों में ज़ब्त की गई थी। यह कार्रवाई कोर्ट से शराब के स्टॉक को नष्ट करने का आदेश मिलने के बाद की गई। शराब को आनंद सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट और पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में एक्सप्रेस हाईवे के पास एक सरकारी जगह पर नष्ट किया गया।

रिपोर्टर - ताहिर मेमन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.