सेंट सिरिल स्कूल और अलाना स्कूल में 77वां रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन
आणंद - अलाना स्कूल में 77वां रिपब्लिक डे खुशी और जोश के साथ मनाया गया, जिसमें नंदुरबार मेमन जमात के प्रेसिडेंट उस्मानभाई नाथानी, सोशल वर्कर राजाभाई, स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर रोशनबेन मर्सी फाउंडेशन के मौलाना कुदुशभाई मौलाना अमीन साहेब ने प्रोग्राम में शिरकत की। स्टूडेंट्स ने देशभक्ति वाले प्रोग्राम पेश किए। गेस्ट ने स्कूल की कोशिशों की तारीफ की। सभी टीचर्स और दोस्तों के कोऑपरेशन से प्रोग्राम सफल रहा। पूरे प्रोग्राम को वहोरा अज़ीजाबेन ने मैनेज किया। स्कूल की टीचर फ़िज़ाबेन ने वोट ऑफ़ थैंक्स दिया।
आणंद पधारिया इलाके में सेंट सिरिल स्कूल के कैंपस में प्रिंसिपल जूलियस सी डाभी, डॉली जे डाभी और प्रिंसिपल सुरभि पी डावला की गाइडेंस में रिपब्लिक डे मनाया गया। जिसमें वाइस प्रिंसिपल मिसेज अंकिता ए चौहान ने झंडे को सैल्यूट किया। और उस मौके पर उन्होंने एक ज़रूरी स्पीच दी। जिस देश ने आपको संविधान दिया है, जो देश है, वो उसका पूरा सम्मान करता है और संविधान के सम्मान के हिसाब से बच्चों की पढ़ाई पर सबसे ज़्यादा ध्यान देता है। वो उसका मुख्य संविधान है। उसके बारे में बताया गया।
रिपोर्टर - ताहिर मेमन


No Previous Comments found.