अनंत राधिका की शादी का शेड्यूल आया सामने

शादियों का सीजन आ चुका है , और भारत की एक सबसे चर्चित शादी की  तैयारियां भी  शुरू हो चुकी है , जिसपर केवल भारत नही बल्कि कई देशों की नजर है , हम बात कर रहें है  मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की , अनंत की शादी राधिका मर्चेंट से हो रही है , दोनों के प्री वेंडिग में बड़ी बड़ी हस्तियां पहुंची थी , और लंबे समय तक दोनो के प्री वेडिंग फंक्शन की चर्चा भी हुई थी , पर अब दोनो शादी के बंधन में बंधने जा रहें है , शादी की रस्में शुरू हो गई है , तो चलिए जानते है कि क्या कुछ खास होगा इस शादी में .


एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति  मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ शादी होने वाली है ,दोनों की शादी को बस अब कुछ दिन बाकी है , तैयारियां शुरू हो चुकी है तो चलिए बताते हैं आपको क्या कुछ हो रहा है इस बड़ी और चर्चित शादी में , खैर इससे पहले आपकों वेडिंग शेड्यूल बता देंते है वेडिंग सेरेमनी का पूरा शिड्यूल आ चुका है. फंक्शन्स 3 जुलाई से शुरू हो चुके हैं. ये 14 जुलाई तक चलेंगे. मामेरू सेरेमनी और गरबा नाइट के बाद आज  मुंबई के NMACC (नीता मुकेश अंबानी कन्वेंशनल सेंटर) में संगीत होगा , जहां क सेलेब्स भी मस्ती करेंगे सामने आया है कि सलमान खान इस फंकश्न में डांस करने वाले है  , तो गाना गाने के लिए जस्टिन बीबर को बुलाया गया है ,  8 जुलाई को गृह पूजा होगी. इसमें सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल रहेंगे. 10 जुलाई को 'शिव' पूजा होगी, जो अनंत और राधिका के जीवन के लिए की जाएगी , और रात में बैचलर्स पार्टी होगी , औऱ फिर 12 जुलाई को दोनो सात फेरें लेंगे शादी फेरे एंटीलिया में ही होने वाले हैं. 13 तारीख को नए जोड़ो को आर्शीवाद देने के लिए लोग पहुचेंगे. इसके बाद 14 जुलाई को आखिरी रिसेप्शन होगा, जिसमें मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री के लोग पहुंचेंगे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.