आईजीएनपी में बिजाई के लिए 4 में से 2 ग्रुप में सिंचाई पानी देने की मांग

अनूपगढ : इंदिरा गांधी नहर परियोजना में अक्टूबर महीने में बिजाई के लिए चार में से दो समूह में सिंचाई पानी चलाने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रथम चरण के किसानों द्वारा सोमवार को व्यापार मंडल अनूपगढ़ में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के बाद जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कामरेड श्योपतराम मेघवाल ने कहा कि हमने सरकार और सिंचाई विभाग से मांग की है कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना में सरसों फसल के बिजाई के लिए चार में से दो समूह में सिंचाई पानी दिया जाए क्योंकि जब 2021 में पोंग डैम का लेवल 1355 फिट था तब 6 बारी पानी मिला था और आज जब लेवल 10 फीट ज्यादा है तो सिंचाई विभाग सिंचाई पानी के नाम पर किसानों को गुमराह कर रहा है। किसानों ने मांग की है कि तुरंत प्रभाव से आईजीएनपी में चार में से दो ग्रुप का रेगुलेशन घोषित किया जाए। इसके अलावा मूंग बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से 2000 से 2500 प्रति क्विंटल नीचे बिक रहा है इसलिए मूंग की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाए। इस दौरान किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो 3 अक्टूबर को किसानों द्वारा घड़साना उपखंड कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान किसान नेता सुनील गोदारा, कांग्रेस नेता भजनलाल कामरा, जलन्धर सिंह तूर, प्रधान प्रतिनिधि गोपाल डागला, शोभा सिंह ढिल्लों, सत्यनारायण गोदारा और हेतराम सिंगाठिया सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.